क्या परमेश्वर अपनी आत्मा नाप तोल के देते हैं?

0

क्या परमेश्वर अपनी आत्मा नाप तोल के देते हैं?

crossworldchurch.in

मैनें कुछ लोगों को प्रार्थना में यह कहते सुना है, पर्मेश्वर हमें आत्मा का दोगुना अभिषेक, तीनगुना अभिषेक दे। क्या यह मांग बाईबल अधारित है? हम में से कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि कैसे दूसरों को पर्मेश्वर ने ज्यादा अभिषेक दिया है? क्या वास्तव में दोगुना अभिषेक होता है?

क्या ऐसी प्रार्थना बाईबल के अनुसार है? बिल्कुल नहीं!

तो फिर ऐसा सोचने वालों को कहां से यह विचार आया? वह अक्सर एलिय्याह और एलीशा का हवाला देते हैं। क्योंकि एलीशा ने एलिय्याह से कहा था, तुझ में जो आत्मा है, उसका दोगुना भाग मुझे मिल जाए।

परन्तु वह इसका मतलब समझ नही पाते हैं। वास्तव में एलीशा एलिय्याह से मांग रहा था कि जितना तेरे पास है उससे दोगुना।

परन्तु यदि किसी के पास जो है उससे कैसे वह दोगुना दे सकता है? परन्तु एलीशा बुद्धिमान था, वह जानता था कि वह क्या मांग रहा था। इसलिए एलिय्याह ने एलीशा से कहा, तूने कठिन बात मांगी है। उसने ऐसा नही कहा था कि तूने असम्भव बात मांगी है। यदि तू मुझे उठा लिए जाने के बाद देखने पाए तो तेरे लिए ऐसा ही होगा; नही तो न होगा।

कुछ लोग क्यों कहते हैं कि एलीशा को दोगुना अभिषेक मिल गया था। ऐसा कहना सही नही, जबकि एलिय्याह तो फिर से आने वाला है। तो फिर क्या एलिय्याह के पास तीन गुना अभिषेक है?

हम में से कुछ यह कहते हैं कि एलीशा ने एलिय्याह से दोगुना अद्भुत काम किए हैं। अद्भुत कामों की गिनती किस अधार पर होनी चाहिए? क्या आपने खुद कभी गिनती की है या फिर किसी और से सुना है?

हम अद्भुत कामों से अभिषेक को नही नाप सकते। यदि हम एलीशा के द्वारा किए गए अद्भुत कामों को गिन रहे हैं तो ऐसे भी हैं जिनके कामों की गिनती के बारे में अब तक हमने कभी सोचा तक नही है।

वास्तव में एलीशा क्या मांग रहा था? बाईबल के अनुसार दोगुना भाग किसे कहते हैं? मेरे साथ व्यवस्थाविवरण की पुस्तक 21 के 15 से 17 वचन तक पड़ें।

यदि किसी पुरूष की दो पत्नियां हों, और उसे एक प्रिय और दूसरी अप्रिय हो, और प्रिया और अप्रिया दोनों स्त्रियां बेटे जने, परन्तु जेठा अप्रिया का हो, व्यवस्थाविवरण 21:15

तो जब वह अपने पुत्रों को सम्पत्ति का बटवारा करे, तब यदि अप्रिया का बेटा जो सचमुच जेठा है यदि जीवित हो, तो वह प्रिया के बेटे को जेठांस न दे सकेगा; व्यवस्थाविवरण 21:16

वह यह जान कर कि अप्रिया का बेटा मेरे पौरूष का पहिला फल है, और जेठे का अधिकार उसी का है, उसी को अपनी सारी सम्पत्ति में से दो भाग देकर जेठांसी माने॥ व्यवस्थाविवरण 21:17

मैं इसे इस तरह से प्रभाशित करना चहता हूं। यदि किसी पिता के पांच पुत्र हों तो वह अपनी सम्पत्ति छे हिस्सों में बांटेगा और जेठे को दूसरों से दोगुना देगा और साथ ही साथ जेठे का अधिकार भी उसे ही मिलता था। पिता के कुल में से सब के ऊपर सरदार होता था। यही है दोगुना का सिद्धांत।

एलिय्याह भविश्यदक्तओं की मंडली का सरदार था। बाईबल में शुरु से अंत तक कोई भी भविश्यदक्ता जीवित ऊपर नही गया। सिर्फ एलिय्याह को छोड़ कर।

जब एलिय्याह ने कहा था, मैं उठा लिया जाऊंगा। भविष्य्दाक्तओं में यह बात होने लगी थी कि आगे भविष्दाक्तओं में से कौन इस्राएल का सरदार होगा। कौन इस्राएल की अगवाई करेगा? क्योंकि एलिय्याह अगुवा था। इसी लिए एलिय्याह एलीशा से पूछ रहा था कि मुझ से अलग होने से पहले तू मुझ से क्या चहता है?

एलीशा ने कहा, मुझे जेठे का अधिकार मिल जाए।

एलिय्याह ने कहा, तू ने कठिन बात मांगी है, तौभी यदि तू मुझे उठा लिये जाने के बाद देखने पाए तो तेरे लिये ऐसा ही होगा; नहीं तो न होगा। 2 राजा 2:10

वे चलते चलते बातें कर रहे थे, कि अचानक एक अग्नि मय रथ और अग्निमय घोड़ों ने उन को अलग अलग किया, और एलिय्याह बवंडर में हो कर स्वर्ग पर चढ़ गया। 2 राजा 2:11

और उसे एलीशा देखता और पुकारता रहा, हाय मेरे पिता! हाय मेरे पिता! हाय इस्राएल के रथ और सवारो! जब वह उसको फिर देख न पड़ा, तब उसने अपने वस्त्र पाड़े और फाड़कर दो भाग कर दिए। 2 राजा 2:12

फिर उसने एलिय्याह की चद्दर उठाई जो उस पर से गिरी थी, और वह लौट गया, और यरदन के तीर पर खड़ा हुआ। 2 राजा 2:13

परन्तु बाकी भविष्य्दाक्तओं के चेलों ने कहा, हम तेरे स्वामी को डूंडने में तेरी सहायता करेंगे। एलिय्याह को ऊपर जाते एलीशा के सिवा किसी ने नही देखा था। सिर्फ एलीशा जानता था कि एलिय्याह ऊपर उठा लिया गया है जबकि बाकीयों ने ऐसा होते हुए नही देखा था।

एलीशा जेठे का अधिकार मांग रहा था ना कि अपने स्वामी का दोगुना अभिषेक। क्योंकि दोगुना वाला सिद्धांत, यह नही कि जो पिता के पास है ही नही बल्कि वह जो कुछ पिता के पास है उस का बाकियों से दोगुना।

बाईबल के अनुसार यही बटवारे का सिद्धांत था।

हमें यह भी जानने की कोशिश करनी चाहिए कि पर्मेश्वर ने हमें क्या दिया है और हम क्या मांग रहे हैं?

क्योंकि जिसे परमेश्वर ने भेजा है, वह परमेश्वर की बातें कहता है: क्योंकि वह आत्मा नाप नापकर नहीं देता। यूहन्ना 3:34

पर्मेश्वर अपना आत्मा नाप नापकर नही देता। वह हम में पूरी तरह से रहना चाहता है। पुराने नियम में वह भविष्य्दाक्तओं में उतरा था परन्तु अब वह हमारे भीतर रहना चाहता है।

पर्मेश्वर का उदेश्य यह है कि जो आत्मा हम में वह काफ़ी है।

सो पवित्र आत्मा को मांगे और पर्मेश्वर पिता हमें देगा। पवित्र आत्मा ही हमें सुसमचार सुनाने में सहायक होता है।

अगली बार जब आप प्रार्थना करें तो दो गुना चौ (चार) गुना अभिषेक की प्रार्थना न कर, पवित्र आत्मा के अभिषेक के लिए प्रार्थना करें। यूहन्ना की इंजील में उसे एक व्यक्ति के तौर (यूहन्ना 14:26, 15:26, और 16:13-14) पर पेश किया गया है। वह एक व्यक्ति है जो पूरी तरह हम में आता है ना कि आधा भाग या दो गुना भाग में, इस भेद को हमें समझना होगा।

क्यूँकि जिसे ख़ुदा ने भेजा वो ख़ुदा की बातें कहता है, इसलिए कि वो रूह नाप नाप कर नहीं देता। यूहन्ना 3:34

परमेश्वर आपको इस वचन के द्वारा आशीष दें, यीशु के मधुर नाम से आमीन!

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post a Comment (0)
To Top